16 February 2022 04:43 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर। जयपुर के जवाहर नगर और प्रताप नगर में लुटेरी दुल्हन के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। एक मामले में युवक को शादी के बाद पता चला कि पत्नी की पहले ही दो शदियां हो चुकी है। अब मामले को रफादफा करने और तलाक देने के लिए 10 लाख रुपए की डिमांड कर रही है। वहीं, दूसरे केस में शादी के बाद दुल्हन गहने और रुपए लेकर अपने घर चली गई। अब तलाक देने के लिए 25 लाख रुपए की डिमांड कर रही है।
केस 1- पत्नी शादी के बाद से दूर रहने लगी तो हुआ शक
जवाहर नगर सिंधी कॉलोनी के दीपक कुमार की शादी 17 सितम्बर 2021 को बीकानेर निवासी कोमल से हुई थी। दीपक जवाहर नगर स्थित भाटिया अस्पताल में जॉब करता है। रिश्ता लाने वालों ने बताया था कि कोमल का परिवार गरीब है। सभी खर्च आपको ही करना है। इस पर भी परिवार राजी हो गया। 1100 रुपए लेकर शादी कर ली। दीपक के परिवार ने कोमल को शादी में सोने की चेन, अंगूठियां, कानों के झुमके, मंगलसूत्र और हजारों रुपए नकद दिए।
शादी के बाद सात दिन में ही कोमल दीपक से दूर रहने लगी। दीपक को शक हुआ तो उसने जांच की। पता चला कि कोमल पहले भी दो शादियां कर चुकी है। दो बार उसकी शादी टूट चुकी है। 30 दिसंबर को कोमल अपने घर चली गई। उसके बाद वहां से फोन किया कि शादी से छुटकारा चाहते हैं तो दस लाख रुपए देने होंगे, नहीं तो दहेज और अन्य केस में फंसा देगी।
इसके बाद दीपक कोमल के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए जवाहर नगर थाने पहुंचा, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। कई बार थाने के चक्कर लगाता रहा। आखिर परेशान होकर 20 जनवरी को कोर्ट पहुंचा। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर 15 फरवरी को मामला दर्ज किया गया।
केस 2- दूल्हे के परिवार ने उठाया था शादी का पूरा खर्च
दूसरा केस प्रताप नगर निवासी राहुल का है। राहुल ने पुलिस को बताया कि 20 अक्टूबर, 2021 में यूपी के अलीगढ़ निवासी शिवानी से शादी की थी। बिचौलियों ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है। इस पर शादी का पूरा खर्चा राहुल के परिवार ने उठाया। आमेर स्थित एक पैलेस को लाखों रुपयों में बुक कर शादी की गई। शादी के कुछ हफ्तों बाद ही शिवानी और राहुल के बीच झगड़े शुरू हो गए। उसने राहुल के माता-पिता से भी झगड़ना शुरू कर दिया।
शिवानी के पिता को फोन किया तो उन्होंने दामाद को ही धमकी दे डाली। कुछ दिन बाद शिवानी ने कहा कि उसके घर में पूजा-पाठ और समारोह है, जल्द ही वापस आ जाएगी। वह ससुराल से लाखों रुपए के जेवर और करीब पचास हजार रुपए लेकर चली गई। वहां से फोन किया कि वह राहुल के साथ रहना नहीं चाहती। तलाक देने के लिए 25 लाख रुपए देने होंगे। राहुल और उसके परिवार ने शादी कराने वाले बिचौलियों को पकडा तो वे भी साइड हो गए। जिस पर राहुल ने प्रताप नगर थाने को शिकायत देकर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर। जयपुर के जवाहर नगर और प्रताप नगर में लुटेरी दुल्हन के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। एक मामले में युवक को शादी के बाद पता चला कि पत्नी की पहले ही दो शदियां हो चुकी है। अब मामले को रफादफा करने और तलाक देने के लिए 10 लाख रुपए की डिमांड कर रही है। वहीं, दूसरे केस में शादी के बाद दुल्हन गहने और रुपए लेकर अपने घर चली गई। अब तलाक देने के लिए 25 लाख रुपए की डिमांड कर रही है।
केस 1- पत्नी शादी के बाद से दूर रहने लगी तो हुआ शक
जवाहर नगर सिंधी कॉलोनी के दीपक कुमार की शादी 17 सितम्बर 2021 को बीकानेर निवासी कोमल से हुई थी। दीपक जवाहर नगर स्थित भाटिया अस्पताल में जॉब करता है। रिश्ता लाने वालों ने बताया था कि कोमल का परिवार गरीब है। सभी खर्च आपको ही करना है। इस पर भी परिवार राजी हो गया। 1100 रुपए लेकर शादी कर ली। दीपक के परिवार ने कोमल को शादी में सोने की चेन, अंगूठियां, कानों के झुमके, मंगलसूत्र और हजारों रुपए नकद दिए।
शादी के बाद सात दिन में ही कोमल दीपक से दूर रहने लगी। दीपक को शक हुआ तो उसने जांच की। पता चला कि कोमल पहले भी दो शादियां कर चुकी है। दो बार उसकी शादी टूट चुकी है। 30 दिसंबर को कोमल अपने घर चली गई। उसके बाद वहां से फोन किया कि शादी से छुटकारा चाहते हैं तो दस लाख रुपए देने होंगे, नहीं तो दहेज और अन्य केस में फंसा देगी।
इसके बाद दीपक कोमल के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए जवाहर नगर थाने पहुंचा, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। कई बार थाने के चक्कर लगाता रहा। आखिर परेशान होकर 20 जनवरी को कोर्ट पहुंचा। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर 15 फरवरी को मामला दर्ज किया गया।
केस 2- दूल्हे के परिवार ने उठाया था शादी का पूरा खर्च
दूसरा केस प्रताप नगर निवासी राहुल का है। राहुल ने पुलिस को बताया कि 20 अक्टूबर, 2021 में यूपी के अलीगढ़ निवासी शिवानी से शादी की थी। बिचौलियों ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है। इस पर शादी का पूरा खर्चा राहुल के परिवार ने उठाया। आमेर स्थित एक पैलेस को लाखों रुपयों में बुक कर शादी की गई। शादी के कुछ हफ्तों बाद ही शिवानी और राहुल के बीच झगड़े शुरू हो गए। उसने राहुल के माता-पिता से भी झगड़ना शुरू कर दिया।
शिवानी के पिता को फोन किया तो उन्होंने दामाद को ही धमकी दे डाली। कुछ दिन बाद शिवानी ने कहा कि उसके घर में पूजा-पाठ और समारोह है, जल्द ही वापस आ जाएगी। वह ससुराल से लाखों रुपए के जेवर और करीब पचास हजार रुपए लेकर चली गई। वहां से फोन किया कि वह राहुल के साथ रहना नहीं चाहती। तलाक देने के लिए 25 लाख रुपए देने होंगे। राहुल और उसके परिवार ने शादी कराने वाले बिचौलियों को पकडा तो वे भी साइड हो गए। जिस पर राहुल ने प्रताप नगर थाने को शिकायत देकर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com